सिकरारा, जौनपुर। आवारा पशुओं से किसान इस समय इतना तंग आ चुके हैं कि अब खेती के नाम से डर रहे हैं। बता दें कि सिकरारा क्षेत्र में धान के फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया है। किसान अब पूरी तरह परेशान हैं। कब मिलेगा इस समस्या से निजात, इसको लेकर चर्चाएं चहुंओर हैं।
जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में आवारा पशुओं
द्वारा नुकसान किये गये खेत का दृश्य।
इस बाबत पूछे जाने पर किसान राहुल यादव का कहना है कि आवारा पशु एक साथ 30-35 की संख्या में आते हैं और पूरी फसल को नस्ट कर देते हैं। फसल को जहां हम लोग इतनी लागत लगाकर तैयार करते हैं, वहीं आवारा पशु इसे नष्ट करने में देरी नहीं लगाते हैं। सरकार इस पर कोई बड़ा फैसला नहीं ले रही है।
खानापट्टी निवासी प्रेम नारायण सिंह का कहना है कि इनके आंतक से आलू, सरसो, मटर, चना नहीं ले रहे हैं। एक ही बात सबके जुबान पर है कि ‘न बची त का फायदा बुआई कराये।’ प्रमोद कुमार व राजकुमार मौर्या का कहना है कि अगर इनका उपाय जल्दी नहीं किया गया तो किसान सड़क पर उतर जायेंगे।



DOWNLOAD APP