जौनपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार ने समस्त श्रेणी के पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में अवगत कराया कि वे 5 नवम्बर के पश्चात अपने निर्धारित पटल पर जीवित प्रमाण पत्र दिसम्बर के अन्त तक बैंक शाखा द्वारा प्रमाणित फोटोयुक्त पेंशन पास बुक, पेंशनर परिचय पत्र, पीपीओ की प्रति, आधार कार्ड व पैन कार्ड के साथ उपस्थित होकर प्रस्तुत कर दें जिससे आगे उनकी पेंशन प्रेषण में कोई अवरोध न हो।
साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के पेंशनरों से उन्होंने अनुरोध किया कि उन्हें दिसम्बर 2019 व राज्य विद्युत परिषद के पेंशनरों को मई 2020 में उपस्थित होना है। ऐसे पेंशनर, पारिवारिक पेंशनर जिन्होंने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र हेतु कोषागार में उपस्थित होकर अपना रजिस्टेªशन करवा लिया है, वह अपने जीवन प्रमाण आईडी एवं आधार कार्ड पर किसी भी नजदीकी जीवन प्रमाण पत्र केन्द्र, नागरिक सुविधा केन्द्र जहां पर बायोमेट्रिक सुविधा उपलब्ध हो, से सम्पर्क कर इसके लिये निर्धारित वेबसाइट माह नवम्बर व दिसम्बर 2019 में अपना डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र भरें। उन्हें कोषागार में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कोषागार में उपस्थित होकर नहीं कराया है, वह मैनुअल फार्म ही जमा करेंगे।
इसकेे अतिरिक्त पेंशनर अपना जीवित प्रमाण पत्र निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार बैंक, जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों व प्रदेश के किसी भी मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी से भी प्रमाणित कराकर कोषागार कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। जिनका डिजिटल रजिस्टेªशन हो गया है, वे आनलाइन व जिनका रजिस्टेªशन नहीं हुआ है, वह मैनुअल जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का कष्ट करें।



DOWNLOAD APP