जौनपुर। वाराणसी से चलकर देहरादून तक जाने वाली व देहरादून से चलकर वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस का संचालन 9 नवम्बर से सात फरवरी तक तीन महीने के लिए बंद हो जाएगा। ऐसा लगभग हर वर्ष किया जाता है। रेलवे द्वारा सर्दी व कोहरे का बहाना बनाकर ट्रेन का संचालन बंद किया जाता है। तीन माह तक संचालन बंद होने से यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पडता है। सर्दियों की शुरुआत होते ही रेलवे की दुश्‍वारी शुरू हो गई है।

आए दिन ट्रेनों की लेटलतीफी के बीच जंघई रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली जनता एक्‍सप्रेस तीन माह तक निरस्त हो गई है। हालांकि आगे भी वाराणसी से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें स‍र्दी में रद हो सकती हैं। बनारस से देहरादून तक जाने वाली 14265 एक्सप्रेस अगले तीन माह तक देहरादून नहीं जाएगी। रेल प्रशासन ने देहरादून में चल रहे यार्ड रिमाडलिंग कार्य के दृष्टिगत ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया है। बनारस से जाने वाली ट्रेन का परिचालन नौ नवंबर से बंद होकर वर्ष 2020 में छह फरवरी तक जारी रहेगा।
देहरादून से चलकर बनारस पहुंचने वाली 14266 एक्सप्रेस का परिचालन सात फरवरी 2020 तक बाधित रहेगा। रेलवे के इस निर्णय से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। जंघई रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में यात्री रोजाना इस ट्रेन से देहरादून, वाराणसी, भदोही, लखनऊ आते जाते है। स्टेशन अधीक्षक जंघई शिव कुमार यादव ने बताया की जनता एक्सप्रेस की संचालन तीन महिने के लिए बंद किया गया है।



DOWNLOAD APP