• डीएम व एसएसपी किये गये सम्मानित, समाजसेवी अजय मिश्र ने किया स्वागत

जितेन्द्र चौधरी/जेपी
 वाराणसी। जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया। इस्लामिक संगठनों द्वारा बेनिया बाग के मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बैच लगाकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी भारत के वासी हैं। यहां विभिन्न धर्मों के लोग निवास करते हैं तथा विभिन्न धर्मों को लोग मानते भी हैं। हमारी अखण्डता में ही सच्चाई है। चाहे किसी भी धर्म का त्योहार हो, हमें मिलकर हर त्योहार को मनाना चाहिये।
इसी क्रम में समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह ने दोनों अधिकारियों को पुष्प गुच्छे भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, मौलाना गुलाम यासीन, मौलाना नूर उल हक, शकील अहमद पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, शमशाद खान क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी के अलावा आयोजन समिति के लोग उपस्थित रहे।
 बड़ागांव संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन बड़ागांव मस्जिद से शुरू हुआ जहां से निकला जुलूस मदनपुर के बाद बिसईपुर पहुंचा जहां से रवाना होकर समाजसेवी अजय मिश्रा के पहुंचा उन्होंने सभी मुसलमान भाइयों का स्वागत किया। यहां से निकला जुलूस कोइरीपुर होते हुये वापस तकिया (मस्जिद के पास) के पास पहुंचकर मस्जिद दरगाह के पास समाप्त हो गया। इस दौरान लंगर हुआ जहां तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।



DOWNLOAD APP