विद्याभूषण
 वाराणसी। सेवापुरी व जंसा क्षेत्र के युवाओं ने एक अच्छी पहल की। उन लोगों ने एनएस 2 मेन रोड से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सफाई अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उभरते युवा समाजसेवियों ने एक नई पहल की जिसके तहत स्वच्छता अभियान को लेकर लगभग आधा दर्जन गांव में घूम करके सफाई अभियान का कार्य किया गया।
वाराणसी के सेवापुरी क्षेत्र में
श्रमदान करके सफाई करते युवा।
देखा गया कि बेनीपुर, कुण्डलिया, राधाकृष्ण मंदिर होते हुये जंसा राष्ट्रीय मार्ग की सफाई की गयी। कुण्डलिया गांव के युवाओं ने सड़क की सफाई करके एक नयी पहल शुरू की। इस कार्य के आयोजक दीपक मिश्रा रहे जिन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से सड़क को साफ किया जाय तो दुर्घटना की संभावना भी कम हो जायेगी।
श्रमदान करने वालों में उमेश सिंह, अश्वनी मिश्रा, रवि मिश्रा, पंकज सिंह, प्रादुम मिश्रा, सत्यम सिंह, शुभम सिंह, प्रवीण सिंह सहित तमाम युवा प्रमुख रहे।




DOWNLOAD APP