जौनपुर। बक्शा क्षेत्र के रन्नो गांव में अहले हरम की मदीने वतन वापसी की याद में जुलूस-ए-अमारी निकला जिसमें दूर-दराज से आयी अंजुमनों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उलेमाओं ने इमाम हुसैन सहित 72 साथियों की शहादत व परिवार पर हुये जुल्म की दास्तान बताया तो मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयीं।
इसके पहले जुलूस सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम करीब 7 बजे गांव स्थित रौजा-ए-रसूल पर ठण्डा किया गया। जुलूस में तकरीर करने वालों में  मौलाना डा. मिर्जा यासूब अब्बास, मौलाना कल्बे रूशेद, मौलाना वसी हसन खां प्रमुख रहे। जुलूस में देश के कोने-कोने से आयी अंजुमनों ने नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को नजराना अकीदत पेश किया।
इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही। अन्त में मौलाना हसन अकबर खान व राशिद अली खान ने सभी के प्रति आभार जताया।




DOWNLOAD APP