जौनपुर। मछलीशहर पुलिस उत्पीड़न के मामले में सीजीएम ने थानाध्यक्ष मछली शहर एवं एसआई पर परिवाद दर्ज किया। पुरानी बाजार के रहने वाले सुशील कुमार ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर थानाध्यक्ष मछली शहर के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया था।

सुशील कुमार के कोर्ट में दायर परिवाद के मुताबिक 16 अक्टूबर 2019 को सुबह 8 बजे वह अपने सोने चांदी की दुकान पर चढ़ने के लिए इंट बिछा रहा था। उसके विरोधियों ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष वहां पहुंचे और उसे पकड़कर थाने लाए और कहा कि जब न्यायालय में मुकदमा चल रहा है तो ईट क्यों बिछाया।
उसने कहा कि न्यायालय से कोई स्टे आर्डर नहीं है और वह कोई स्थाई निर्माण तो कर नहीं रहा था। इसी बात पर थानाध्यक्ष आग बबूला हो उठे और उसे लाठियों से बेरहमी से पीटा जिससे उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटे आई। उसे उल्टियां हो रही है और चक्कर आ रहा है।
 उसका कहना है कि मामले की जांच एजेंसियों से जांच करा ली जाए और थाने का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाए। जिससे सच्चाई सामने आ जाएगी और दोषियों को सजा मिलेगी।



DOWNLOAD APP