चन्दन
 शाहगंज, जौनपुर। लर्निंग आउट कम परीक्षा का आयोजन विभागीय निर्देशानुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ जिसमें कक्षा 5 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
 ज्ञात हो कि विद्यार्थियों के अधिगम स्तर को जांचने के लिये यह परीक्षा पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित की गयी। परीक्षा की सुचिता व गुणवत्ता को बनाये रखने हेतु प्रत्येक विद्यालय पर पर्यवेक्षक की नियुक्ति के साथ ही सेक्टर व जोनल अधिकारियों की नियुक्ति जिलाधिकारी द्वारा की गयी है। विभिन्न विद्यालयों पर छात्रों की उपस्थिति लगभग शत-प्रतिशत रही।
 इसी क्रम में अभिनव इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल जपटापुर में बच्चों की लर्निंग आउट कम परीक्षा सीसी टीवी की निगरानी में हुई जो केन्द्र पर्यवेक्षक राजेश मौर्य द्वारा सम्पन्न करायी गयी।
 इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डा. सभाजीत यादव, विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष जमालुद्दीन, सदस्य प्रमोद कुमार, शिक्षिका किरन यादव, कक्ष निरीक्षक सुधा गौतम, प्रियंका यदुवंशी, नीतू यादव, नीलम यादव, अनीता पाल, रेनू आर्य आदि उपस्थित रहे।



DOWNLOAD APP