जौनपुर। सरपतहां थाना पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
 थानाध्यक्ष विजय चौरसिया के अनुसार आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छवि के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वह सूरापुर सीमा पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि एक मोटरसाइकिल पर सवार 4 व्यक्ति तेजी से आते दिखे। संदेह होने पर रोकने का प्रयास किया गया तो वे तमंचे से फायर करते हुये भागने लगे कि घेराबंदी करते हुये एक को पकड़ लिया गया जबकि दो अन्य भागने मे सफल रहे।
श्री चौरसिया ने बताया कि पकड़ा गया युवक संदीप कुमार निवासी पहाड़पुर (रामपुर) थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर है जबकि भागने वाले खुर्शीद कंकाली व मुन्शू कंकाली निवासीगण रामनगर थाना सरपतहां थे। तलाशी लेने पर संदीप के पास से तमंचा व कारतूस मिला जिसके बाद धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया। 
श्री चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में उनके अलावा विवेक तिवारी चौकी प्रभारी सरायमोहिउद्दीनपुर, शैलेन्द्र बहादुर सिंह, मुकेश यादव, श्रीकान्त गुप्ता, सोनू यादव शामिल रहे।

DOWNLOAD APP