जौनपुर। शहीद डा. राम आशीष सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर 7 दिसम्बर को जनपद में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जो देश की रक्षा हेतु हमेशा तत्पर रहने वाले अर्द्धसैनिक बल के जवानों को समर्पित होगा। उक्त बातें नगर के नखास स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर पर आयोजित बैठक में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने कही। साथ ही उन्होंने अटेवा से जुड़े सभी लोगों से आह्वान किया कि खून देंगे! पेंशन लेंगे की विचारधारा के अन्तर्गत आयोजित उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें।
 इसी क्रम में जिला प्रवक्ता विनय वर्मा ने बताया कि हम सभी रक्तदान करके 3 जिन्दगी बचा सकते हैं। रक्तदान कार्यक्रम प्रभारी टीएन यादव ने सेना केे लिये आयोजित रक्तदान कार्यक्रम के बारे बताया। रत्ती लाल निषाद ने बताया कि रक्दान करने पर हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है। जिला उपाध्यक्ष लालचन्द चौरसिया ने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया। जिला संयोजक चन्दन सिंह ने सभी पेंशन विहीन साथियों को उक्त अवसर पर पहुंचकर रक्तदान करने वाले का हौसला बढ़ाने की अपील किया।
 इस अवसर पर प्रेमचन्द यादव, डा. हरे कृष्ण सिंह, रोहित सिंह, आरके गौतम, आनन्द निषाद, डा. संतोष सिंह, राजपति पाल, नन्द लाल यादव, लक्ष्मण पाठक, शान्त सिंह, मिथिलेश सिंह, अजय मिश्र, बीएल यादव, अखिलेश यादव, संदीप यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में जिला मीडिया प्रभारी इन्दू प्रकाश यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।




DOWNLOAD APP