जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के फार्म आनलाइन भरे जा रहे हैं जिसमें श्रेणी प्रथम व द्वितीय उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी पोर्टल पर सत्यापन हेतु स्वतः चला जाता है जो सत्यापन हेतु लम्बित है। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी का आनलाइन आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी के लॉगिन आईडी पर जाता है जिनके फारवर्ड करने पर उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी के लॉगिन आईडी पर आ जाता है जिसका सत्यापन करना होता है।
इसी प्रकार पंचम एवं षष्टम श्रेणी का आनलाइन आवेदन पहले जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा तदोपरांत उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाना है। तत्सम्बन्ध में सत्यापन हेतु लम्बित आवेदन की सूची तहसीलवार एवं ब्लाकवार के साथ भेजी जा रही है जिसका सत्यापन सम्बन्धित के लॉगिन आईडी जो पूर्व में प्रेषित किया जा चुका है, से किया जाना है। इसमें किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से सम्पर्क कर समाधान कराया जा सकता है।
उन्होंने निर्देशित किया कि कन्या सुमंगला योजना के प्राप्त आनलाइन आवेदन की सूची निकालकर पात्रता का सत्यापन 3 दिन के अन्दर कराकर अपने डिजिटल सिग्नेचर से जिला प्रोबेशन अधिकारी के लॉगिन आईडी पर फारवर्ड करें जिससे अग्रेतर कार्यवाही कर सूचना शासन को प्रेषित की जा सके।



DOWNLOAD APP