शाहगंज, जौनपुर। कर्ज के तौर पर लिए गए 1.90 लाख रुपये का नौमहीने में 11.50 लाख रुपया हो गया। कर्ज लेने वाला युवक चार लाख रूपए लौटा चुका है। लेकिन अभी भी साहूकार ब्याज के तौर पर साढ़े सात लाख रुपये लौटाने का दबाव बना रहा है। पीडि़त ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
सबरहद गांव निवासी मो. अहमद पुत्र मो. अरशद ने गांव के ही युवक से अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए ब्याज पर एक लाख 90 हजार रुपए कर्ज लिया था। इस बीच वह ब्याज समेत चार लाख रुपए लौटा चुका है। जिसपर कथित साहूकार द्वारा साढ़े सात लाख रुपए और देने का दबाव बनाया जा रहा है।
इतनी बड़ी रकम देने से मना करने घर पहुंच कर तांडव मचाने व मारने पीटने की लगातार धमकी दी जा रही है। पीडि़त ने शुक्रवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस को तहरीर मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है। शिकायत सही पाई गई तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

DOWNLOAD APP