जौनपुर। इण्डिया अलखैर फाउण्डेशन व नोबल हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के संयुक्त बैनर तले शुक्रवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगा जहां 1470 लोग लाभान्वित हुये। इस दौरान शूगर, हृदय, हीमोग्लोबिन, कोल्स्ट्राल, कीडनी, लीवर, यूरिक ऐसिड, हड्डी, नस आदि की जांच की गयी। साथ ही उचित परामर्श देते हुये दवा भी दी गयी।
जौनपुर नगर में आयोजित निःशुल्क शिविर
में मरीजों का परीक्षण करते चिकित्सक।
इस मौके पर शिविर के संयोजक वरिष्ठ हृदय रोग शूगर रोग विशेषज्ञ डा. अब्दुर्रहमान मुजाहिद ने बताया कि आज शूगर व हृदय रोग की बीमारी तेजी से फैल रही है। लोग अपनी दिनचर्या को ठीक रखें तो निश्चित रूप से उपरोक्त बीमारी से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य निर्धन लोगों की निःशुल्क जांच करने के साथ दवा देना एवं सभी लोगों को जागरूक करना है। हमारी उपरोक्त संस्थाएं विशेष रूप से अभियान चलाकर निर्धनों को लाभ पहुंचाने के साथ ही सभी लोगों को उपरोक्त बीमारियों के प्रति सचेत कर रही हैं।
इसी क्रम में अस्पताल के सह संयोजक डा. इरफान अहमद ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर होते रहेंगे। इस अवसर पर डा. अख्तर सईद अंसारी, डा. अनवर हफीज, परवेज अहमद, मो. नदीम खान, अनूप यादव, विमल मौर्या, अजय कुमार, सत्येन्द्र भारद्वाज, रंजन, मो. अशरफ, मो. यासमीन, रीता, संध्या, नीतू, उषा देवी, रूबी, अमरदीप, अनिल कुमार, शोएब अहमद, गौतम, मो. आकिब सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



DOWNLOAD APP