जौनपुर। लायंस सेवा सप्ताह के अन्तर्गत सोमवार को मधुमेह में योग के महत्व विषयक कार्यशाला जफराबाद बाजार में किया गया जहां 385 लोग लाभान्वित हुये।
जौनपुर नगर में लायंस क्लब गोमती
द्वारा आयोजित शिविर में मौजूद लोग।
कार्यशाला का आयोजन मण्डल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ जहां डा. राजेश मौर्या ने 316 लोगों का ब्लड टेस्ट किया जिसमें दर्जनों लोग मधुमेह से पीड़ित पाये गये। उनको इस बीमारी के बारे में बताया गया कि आपको अपनी दिनचर्या को नियमित करना होगा।
क्लब अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह बीमारी नहीं होता है, बल्कि आज के भागदौड़ की जिंदगी में अपने स्वास्थ्य के लिये समय न निकालने और योग से विमुख होने का परिणाम है। इस अवसर पर अशोक गुप्ता, शिवशंकर साहनी, संदीप जायसवाल, शकुन्तला यादव, धीरज गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अन्त सेवा सप्ताह के चेयरपर्सन गौरव श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया।



DOWNLOAD APP