जौनपुर। पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करता है। जहां कार्यपालिका, विधायिका व न्याय पालिका का भी ध्यान नहीं पहुंच पाता, वहां पत्रकार का ध्यान पहुंच जाता है। पत्रकार समाचार पत्रों में उसे प्रकाशित करके सरकार का ध्यान आकृष्ट कराता है। उक्त बातें प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने पत्रकार संघ के 17वें स्थापना दिवस एवं शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन स्तर से किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी, महामना मदन मोहन मालवीय, गणेश शंकर विद्यार्थी आदि ने पत्रकारिता से सहयोग किया था। विशिष्ट अतिथि आरक्षी अधीक्षक रवि शंकर छवि ने कहा कि महात्मा गांधी ने यंग इण्डिया पत्रिका में जो लेख प्रकाशित किया था, उन्हें संकलित करके मेरे सपनों का भारत पुस्तक छपी।
जौनपुर नगर में पद एवं गोपनीयता की शपथ
लेते जौनपुर पत्रकार संघ के पदाधिकारीगण।
विशिष्ट अतिथि विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह ने सकारात्मक सोच के साथ पत्रकारिता करने की आवश्यकता पर बल दिया। विधायक रमेश मिश्र ने पत्रकार भावन में आरओ सहित कूलर लगवाने की घोषणा किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने कहा कि पत्रकार भवन के लिये बढ़-चढ़कर सहयोग करने का भरोसा दिया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् सरस्वती वंदना ऋषिकेश त्रिपाठी व स्वागत गीत लल्लन उपाध्याय ने प्रस्तुत किया। इसके बाद संरक्षक ओम प्रकाश सिंह ने संघ का परिचय दिया।
तत्पश्चात् नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया जिसके बाद वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, त्रिभुवन नाथ श्रीवास्तव व यादवेन्द्र चतुर्वेदी को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन महामंत्री डा. मधुकर तिवारी ने किया। अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने सभी के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर शमशेर सिंह, डा. प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, गौरीशंकर त्रिपाठी, चन्द्रेश मिश्र, पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, लोलारक दूबे, शशिराज सिन्हा, अजय दूबे, राजेन्द्र सिंह, विनोद तिवारी, डा. मनोज वत्स, मनोज उपाध्याय सहित तमाम पत्रकार उपस्थित थे।





DOWNLOAD APP