जौनपुर। लायंस क्लब परिवार द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह के अन्तर्गत सभी शाखाओं द्वारा पौधरोपण किया गया।
लायंस सेवा सप्ताह के अन्तर्गत लायंस क्लब गोमती द्वारा पौधरोपण का आयोजन धरनीधरपुर में संयोजक संदीप जायसवाल के परिसर में हुआ। इस मौके पर अमरूद, आम, कटहल, अनार, बेल आदि के 31 पौधे लगाये गये। तत्पश्चात् मण्डल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये हम सभी को आगे आना पड़ेगा। क्लब अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ’पौधा लागाओ जीवन बचाओ’ का नारा दिया। इस अवसर पर अशोक गुप्ता, गणेश गुप्ता, संदीप जायसवाल, नीरज शाह, ज्योति शाह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में सेवा सप्ताह के चेयरपर्सन गौरव श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया।

लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज द्वारा नगर के पुरानी बाजार स्थित गोकुल घाट पर पौधरोपण किया गया। अभिषेक गुप्ता के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष शंशाक सिंह ने कहा कि वायु प्रदूषण से मुक्ति पाना है तो सबसे ज्यादा पेड़ लगायें-जीवन बचायें। सचिव चन्द्रशेखर जायसवाल ने सभी आगुन्तकों का स्वागत करते हुये वृक्ष लगाओ-जीवन बचाओ के लिये जोर दिया। रवि मिंगलानी ने वृक्ष की महत्ता बताते हुये कहा कि बिना वृक्ष के मानव जीवन सम्भव नहीं है। सभासद जगदीश चन्द्र मौर्य ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि हर वर्ग से इसकी पहल होनी चाहिये। इस अवसर पर दिलीप सिंह, अजीत सोनकर, सुनील जायसवाल, जयकृष्ण साहू, जगन्नाथ मोदनवाल, विष्णु सहाय, प्रदीप सिंह, संजय बैंकर, शम्मी गुप्ता, धर्मेन्द्र सेठ, संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे। अन्त में सेवा सप्ताह के चेयरपर्सन संजीव जायसवाल ने सभी के प्रति आभार जताया।

शाहगंज संवाददाता के अनुसार आज के बढ़ते प्रदूषण को देखते हुये हम सबको अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिये। ये वृक्ष ही हमारे लिये जीवनदाता हैं। उक्त बाते लायंस क्लब के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा आयोजित लायंस सेवा सप्ताह  के तीसरे दिन राजकीय चिकित्सालय में स्थित लायंस उपवन में पौधरोपण के दौरान कही। तत्पश्चात् सप्ताह चेयरमैन रविकांत जायसवाल ने कहा कि सामाजिक समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके अलावा सप्ताह चेयरमैन रविकांत जायसवाल ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डा. एसएल गुप्ता, डा. ज्ञानचन्द्र, प्रवीण श्रीवास्तव, मो. अब्बास, डा.तारिक शेख सहित नव स्थापित लियो क्लब शाहगंज के ऋषभ अग्रहरी,   अरूण गुप्ता, अस्पताल चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP