जौनपुर। डोभी विकास खंड के उमरी गांव में बीते दिनों हुई लगातार बारिश से गांगी नदी में आई बाढ़ के चलते बेघर हुए मुसहर समाज के लोंगों का हाल जानने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी मौके पर पहुंचे।

गांव के प्राथमिक विद्यालय में शरण लिए लोगों को खाद्यान्न सहित अन्य सामान उपलब्ध कराने के लिए कोटेदार व प्रधान को डीएम ने निर्देशित किया। डीएम के साथ एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक, खंड विकास अधिकारी रामदरश व सीओ रामभुवन भी मौजूद थे।
गांगी नदी के बाढ़ में आशियाना डूब जाने से बेघर हुए व प्राथमिक विद्यालय में शरण लिए प्रमोद,फिरतू, लालचंद,कैलाश,सुरेंद्र, गुड्डू, पलकू, दिनेश, लल्लू, सुबास, संतोष, पलटू, दब्बू, राकेश, गुल्लू, पुल्लु, मुनीब, मंगरा, विनोद, राजबली सहित अन्य लोगों को खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराने का कोटेदार सुरेश सिंह व प्रधान राम बचन को निर्देशित किया।





DOWNLOAD APP