जौनपुर। बदलापुर तहसील के एसडीएम न्यायालय से धारा 176 की पत्रावली सात वर्ष से गायब है। बासूपुर गांव निवासी पीडि़त विजय नाथ तिवारी ने 15 अक्टूबर को तहसील दिवस पर शिकायती पत्र देकर गायब पत्रावली खोजवाने की मांग किया है।
पीड़ित का आरोप है कि 25 अगस्त वर्ष 1912 को धारा 176 की पत्रावली में एसडीएम न्यायालय में पेशी थी। किन्तु पत्रावली नहीं मिली। तब से आज तक पत्रावली की खोज की जा रही है किन्तु पत्रावली नहीं मिल रही है। पत्रावली नहीं मिलने से आक्रोशित पीडि़त विजयनाथ तिवारी ने 15 नवम्बर वर्ष 2018 तथा 6 अप्रैल वर्ष 2016 को उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दे चुके हैं किन्तु नतीजा शिफर है। थक हारकर अब पीडि़त जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपने का मन बना रहे हैं।
श्री तिवारी ने बताया कि उन्हें अब यकीन हो रहा है कि पत्रावली गायब करने में न्यायालय के कर्मचारियों की साजिश है। न्यायालय से गायब पत्रावली के बाबत पूंछे जाने पर एसडीएम ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।




DOWNLOAD APP