बदलापुर, जौनपुर। पन्द्रह जुलाई के बाद अरहर की बुआई करने से फली छेदक कीट तथा अन्य रोग अरहर की फसल में नहीं लगते है। साथ ही उपज 30 से 32 कुन्तल प्रति हेक्टेयर तक होती है।

सहायक विकास अधिकारी कृषि सतई राम ने बताया है कि अरहर तथा मक्का की अच्छी उत्पादकता के लिए राजकीय बीज गोदाम पर अरहर का बीज आईपीए 203 तथा मक्का का बीज पीएसी 740 किसानों के लिए शत प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। किसान बीज खरीदते समय गोदाम प्रभारी को नकद मूल्य देगा बाद में उसके खाते में मूल्य वापस कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फसल सुरक्षा के लिए कीटनाशक दवाएं भी शत प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। सहायक विकास अधिकारी कृषि ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत बदलापुर ब्लाक क्षेत्र में अरहर तथा मक्का के फसल की प्रदर्शनी भी करायी जानी है।




DOWNLOAD APP