जौनपुर। सावन का महीना शुरू होने में चार से पांच दिन बचा है। लेकिन बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले कावरियों का रेला अभी से ही शुरू हो गया है। भोलेबाबा को सबसे पहले जलाभिषेक की ललक से शहर के शकरमंडी से ये कावरिए सावन का महीना शुरू होने से पहले ही बाबा बैजनाथ के लिए शुक्रवार को रवाना हो गए।

सभी कांवरिये सुबह मां शीतला चौकिया, मैहर देवी और चौरा माता का विधिवत दर्शन पूजन किये। उसके बाद ढोल ताशे की धुन और महादेव की भक्ति में लीन कांवरिये जंक्शन पहुंचे। वहां से फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से सुल्तानगंज (बिहार) के लिए रवाना हुए। कांवरिया प्रिंस, रत्नेश, सन्नी, सौरभ, सचिन, शिवानी, राजू सेठ, अमन ने बताया कि सुल्तानगंज से गंगा नदी से कावर में जल भरकर 108 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर देवघर(झारखंड) पहुंचेंगे। फिर सावन के पहले दिन 17 जुलाई को बाबा को जल चढ़ाएंगे।
जत्थे में अजय बिंद, अमरनाथ, धीरज, किशन, चंदन, करण, रितिक, मिर्ची सेठ, देवराज शामिल रहे। कावरियों के इस शोभायात्रा में दिलीप सेठ, पिन्टू सेठ, रमन,टिंकल व विकास शर्मा ने जलपान करवाया।




DOWNLOAD APP