• बरसठी में निकाली गई ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली

जौनपुर। ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन ब्लाक संसाधन केन्द्र सरसरा बरसठी में मंगलवार को किया गया। जिसमें बच्चे नारा लगाते हुए चल रहे थे "आधी रोटी खायेंगे फिर भी पढने जायेंगे, "शिक्षा ऐसी सीढ़ी है जिससे चलती पीढ़ी है। रैली ब्लाक बरसठी से भ्रमण करते हुए ब्लाक संसाधन केन्द्र सरसरा पहुँची।

खण्ड शिक्षा अधिकारी बरसठी सुरेन्द्र पटेल ने कहा कि शासन की प्रमुखताओं में बेसिक शिक्षा शामिल है। शासन की योजनाओं का ईमानदारी पूर्वक स्कूल में लागू करें।
मुख्य अतिथि डा. अजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के प्रयास से प्रदेश स्तर पर जिले के सबसे अधिक तीन उत्कृष्ट विद्यालय के चय​नित होने पर कहीं न कहीं यहाँ के शिक्षकों के कर्मठता का ज्वलंत प्रमाण है। शिक्षक नैतिक दायित्वों का निर्वहन करें।
जिला संगठन मंत्री अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में शिक्षक ईमानदारी पूर्वक कार्यों में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन अरुण यादव ने किया। अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष रमेश दूबे ने किया। इस अवसर पर अमरनाथ यादव, विनोद कुमार सिंह, संतलाल, स्वामीनाथ पाल, शिवप्रकाश सिंह, विनोद पाण्डेय, विशाल सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, आद्या सिंह, अनुज सिंह, राजेन्द्र नाहर आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP