जौनपुर। सूबे में गैर जमानती अपराध के मुकदमों में अग्रिम जमानत की मंजूरी मिलने के बाद दीवानी न्यायालय में अब तक ऐसे नौ मामलों में अग्रिम जमानतें दाखिल की गई। जिसमें से कोर्ट ने पांच मामलों में आरोपियो की जमानत शनिवार को निरस्त कर दिया। चार मामलों में सुनवाई चल रही है।

सरायख्वाजा थाना के प्राणघातक हमले के मामले में अशोक कुमार, शाहगंज में गैर इरादतन हत्या के आरोपी राम मिलन, सरपतहा के छेड़खानी के आरोपी सुरेंद्र राजभर, मड़ियाहूं कोतवाली के एससी-एसटी एक्ट के आरोपी अवनीश आदि व बदलापुर में मारपीट की आरोपी राधा सोनी व अन्य की अग्रिम जमानत निरस्त कर दी गई।
मछलीशहर के डकैती के आरोपी अंसार, लाइन बाजार में छेड़खानी के आरोपी पंधारी व अन्य, महराजगंज में प्राणघातक हमले के आरोपी संजय खरवार आदि व बदलापुर के धोखाधड़ी के मुकदमे में अखिलेश आदि आरोपियों की दाखिल अग्रिम जमानत अर्जी सुनवाई के लिए कोर्ट में लंबित है।



DOWNLOAD APP