जौनपुर। भूजल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से भूजल सप्ताह 16 से 22 जुलाई तक मनाया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

  इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज जनसंख्या के बढ़ते दबाव एवं पानी की अत्यधिक मांग तथा जल संसाधनों की सीमित उपलब्धता के परिणामस्वरूप जलापूर्ति एवं उपलब्ध जल की मात्रा के बीच अन्तर बढ़ता जा रहा है।
  विशेषकर भूगर्भ जल का अनियोजित व असीमित उपयोग किये जाने के उपयोग किये जाने एवं विगत कुछ वर्षो से वर्षो में कमी से कुछ स्थानों पर भूजल स्तर नीचे गिरता जा रहा है। ऐसे में दीर्घकालीन प्रबन्धन व संरक्षण की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से भूजल सप्ताह मनाया जा रहा है।
  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व डा. सुनील कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकार आरडी यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह, उदयभान यादव, कन्हैया सिंह यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP