• 30 जून रविवार को भी खुले रहेंगे बिल काउण्टरः इं. एसके सनोरिया

जौनपुर। विजिलेंस वाराणसी की टीम ने शनिवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जबर्दस्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने विद्युत चोरी के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। विभागीय सूत्रों के अनुसार चौकियां, देवचन्दपुर, सरफराजपुर, भगवतीपुर सहित अन्य क्षेत्रों में अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान में विजिलेंस टीम के साथ क्षेत्रीय उप खण्ड अधिकारी, अवर अभियंता, लाइनमैन भी शामिल रहे। विभाग के अनुसार अभियान के तहत विद्युत बकाये पर 12 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गयी जबकि 3 की भार वृद्धि भी की गयी। इस बाबत अधिशासी अभियंता इं. एसके सनोरिया ने बताया कि सभी उपभोक्ता इस बात का संज्ञान लें कि बिजली चोरों व बकायेदारों के खिलाफ गम्भीर कार्यवाही की जा रही है। ऐसे में विद्युत उपभोग गलत ढंग से इस्तेमाल न करें और बकाया बिल जमा कर दें।
इसी क्रम में इं. सनोरिया ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु 30 जून दिन रविवार को विद्युत वितरण खण्ड तृतीय अन्तर्गत शहर के सभी बिल काउण्टर सामान्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे।




DOWNLOAD APP