जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता की बाउंड्री गिराकर नुकसान करने, उसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करने पर गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए सामूहिक दुष्कर्म करने व उसका वीडियों बनाने के आरोप में वादिनी के प्रार्थना पत्र पर सीजेएम कोर्ट ने दरोगा स्वतंत्र मौर्य निवासी केराकत (वर्तमान में अयोध्या में तैनात) व दो अन्य पर वाद दर्ज किया है।

मामले के अनुसार केराकत थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता ने कोर्ट में धारा 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसे आवासीय पट्टा मिला है। जिसमें उसकी बाउंड्री बनी थी जो केराकत निवासी दरोगा स्वतंत्र मौर्य के मकान से सटी है। स्वतंत्र व अन्य लोगों ने उक्त बाउंड्री गिरा कर नुकसान कर दिया जिसके खिलाफ मैंने थाना व पुलिस अधीक्षक को सूचना दिया। जिससे स्वतंत्र उससे रंजिश रखने लगे।
एक जून 2019 को आठ बजे रात जब मैं चक्की पर गेहूं देकर लौट रही थी तो एकांत स्थान पर स्वतंत्र व उसके साथ दो अन्य लोग मंदिर के निकट मुझे रोक लिए, गालियां देकर कहे की तुम्हारी हिम्मत कैसे पड़ी दरोगा के खिलाफ प्रार्थना पत्र देने की, यह कहते हुए मुझे जबरन एकांत स्थान पर ले गए, मेरा मुंह गमछा से बांध दिए और तीनों ने बारी-बारी से मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसकी फोटो वीडियो भी बनाते रहे।
गालियां देते हुए कहे की पुलिस हमारी मुट्ठी में है। आरोपी गण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। मुख्यमंत्री, डीआईजी,मानवाधिकार आयोग व अन्य शीर्ष अधिकारियों को घटना की सूचना दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।




DOWNLOAD APP