नेवढ़िया, जौनपुर। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी प्रताप देव सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए सरकार तमाम योजनाएं चला रही है। इसका लाभ हर किसी उठाने की जरूरत हैं। वह दुखना देवी सेवा संस्थान गूतवन बाजार में शनिवार को एक दिवसीय सेमिनार में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सीखो और कमाओ, नई मंजिल, हमारी धरोहर योजना, हज प्रबंधन, डिजिटल इंडिया अभियान, पढ़े परदेश, नि:शुल्क कोचिंग एवं सम्बद्ध योजनाओं सहित 82 योजनाएं चलाकर अल्पसंख्यक समाज को मजबूती देने की मंसा है।

विशिष्ट अतिथि काशी गोमती ग्रामीण प्रबंधक ने कहा कि अल्पसंख्यक के बच्चों व नवयुवकों को शिक्षित बनाने के लिए सरकार द्वारा ऐसी योजना चला रही है कि बिना ब्याज के ऋण लेकर अल्पसंख्यक परिवार अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दे सकता है।
पूर्ण शिक्षा मिलने पर उनको भी समाज मे बराबर का दर्जा मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता असलम अहमद ने किया। संचालन शिक्षक सलीम ने किया। कार्यक्रम में लालजी कौल, श्यामराज मौर्य, शिवकुमार यादव,डॉ. अवधनारायण पाल, गिरजाशंकर सिंह, मुन्ना सिंह, पंकज आग्रहरी सहित आदि रहे।




DOWNLOAD APP