• समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में लोस चुनाव को लेकर समीक्षा का निर्देश जारी

  जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर हुई जहां श्री यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव मे हम दोनों सीटें जीते हैं लेकिन सरकार के हनक से हमकों मछलीशहर लोकसभा चुनाव हराया गया। वहीं हमको जितना वोट मिलना चाहिये था, नहीं मिला। हम इसकी समीक्षा विधानसभा क्षेत्र में बूथवार करेंगे।
जौनपुर के पार्टी कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में बोलते
सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव एवं उपस्थित अन्य सपाजन।
श्री यादव ने कहा कि जहां हर जाति व धर्म के लोग हमें वोट देने की बात कर रहे थे। ऐसा कहां चूक हुई कि हम इतने कम वोट पाये। भले ही हम 8 विस क्षेत्र में चुनाव जीते हैं लेकिन इस जीत को हम जीत नहीं मानते। जो हमारा लक्ष्य था कि जौनपुर में एक एतिहासिक जीत का, वह सपना पूरा नहीं हो सका। जिलाध्यक्ष ने सभी विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश दिया कि एक-एक बूथ की समीक्षा करके अवगत करायें जिससे सुधार करके हम 2022 की चुनाव की तैयारी में लग जाय। यह चुनाव भले ही हम हारे हैं लेकिन हम समाजवादी लोगों के हौसले बुलंद हैं। हम लोग अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ते रहे हैं और आगे भी लडेंगे।
उन्होंने कहा कि जौनपुर में सपा कायकर्ता लालजी यादव सहित जो 4 हत्या हुई हैं, यदि सरकार शीघ्र ही हत्याकाण्ड का खुलासा नहीं की तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतर जायेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। समाजवादी लोग मारेंगे नहीं लेकिन मानेंगे भी नहीं। जिस तरह आज कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल है, उसके खिलाफ हमेशा हम आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे।
इस मौके पर पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, यसवंता यादव, नीरज पहलवान, पूनम मौर्या, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, रामधारी पाल, राजेन्द्र यादव, कैलाश यादव, प्रिंशू यादव, श्याम नरायण बिन्द, डा. लक्ष्मीकान्त यादव, ऋषि यादव, राजकुमार सरोज, मजहर आसिफ, रमाशंकर यादव, रामजतन यादव, सन्दीप मौर्या, चन्दन खां, समर बहादुर एडवोकेट, विजय पटेल, मेवा यादव, प्रदीप शर्मा, शिवसन्त यादव, नन्द लाल यादव, प्रीतम यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।




DOWNLOAD APP