जौनपुर। कीनाराम मठ चन्दवक हरिहरपुर के सौन्दर्यीकरण में हुये भ्रष्टाचार का मामला मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंच गया। इतना ही नहीं, इस पर जांच का आदेश भी जारी कर दिया गया। बता दें कि उपरोक्त भ्रष्टाचार को लेकर श्री सर्वेश्वरी समूह के अश्वनी सिंह व ओम प्रकाश सिंह ने गत दिवस जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शिकायत किया था।
शिकायत के अनुसार हरिहरपुर कीनाराम मठ की महत्ता को देखते हुये शासन द्वारा 1 करोड़ 62 लाख रुपया आवण्टित हुआ जिसमें सम्बन्धित लोगों द्वारा सरकार धन बन्दरबांट किया गया। उपरोक्त पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर सूचना दिया जिस पर जांच के आदेश जारी हो गये। इधर जिलाधिकारी को से भी शिकायत की गयी जिस पर उन्होंने जांच के आदेश जारी कर दिये।
उल्लेखनीय है कि घाट की सीढ़ियों के निर्माण, तट बंध में प्रयोग किये गये बोल्डरों को मानक के विपरीत प्रयोग, कटान रोकने के वास्ते प्रयोग की गयी बोरियों में धांधली किये जाने, टीला काटकर वहां की जमीन को गहरा बनाने सहित लाखों की मिट्टी उठाने के मामले को गम्भीरता से लिया गया है।




DOWNLOAD APP