जौनपुर। निषाद समाज एवं भारतीय क्रांति पार्टी के संयुक्त बैनर तले शनिवार को पर्यावरण एवं भूगर्भ जल संरक्षण और गोमती नदी जल जीवन पर अधिकार व विधि व्यवस्था विषयक विचार संगोष्ठी किया गया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता फूलचन्द्र निषाद एडवोकेट एवं संचालन संजीव नागर एडवोकेट ने किया। इस मौके पर अखिलेश चन्द्र निषाद एडवोकेट, रामफेर निषाद एडवोकेट, रामकेर निषाद एडवोकेट, जंग बहादुर निषाद एडवोकेट, कृष्ण चन्द्र बिन्द एडवोकेट, बच्चू लाल निषाद एडवोकेट, शिव श्याम निषाद सहित तमाम अधिवक्ताओं ने पर्यावरण एवं भूगर्भ जल संरक्षण पर विधि व्यवस्था के विषय पर प्रकाश डाला।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डा. संजीवन बिन्द राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय क्रांति पार्टी ने आगामी 10 जून को भूगर्भ जल संरक्षण दिवस पर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर शासन को पत्रक भेजने की घोषणा किया। इस अवसर पर रमेश निषाद, मनोज नागर, रामयाद निषाद, सविन्दर निषाद, कैलाश निषाद, अशोक पासवान, आचार्य हरीराम भील, कमलेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP