जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शनिवार को एकलव्य स्टेडियम में पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या यानी 20 जून की शाम 6 बजे जागरूकता को लेकर विवि परिसर में योग यात्रा का आयोजन किया जायेगा।

यात्रा में विवि के विद्यार्थी, शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। उसी दिन शाम 7 बजे मुक्तांगन परिसर में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिसका संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स रेंजर्स द्वारा होगा। इस दौरान बताया गया कि 21 जून को पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुक्तांगन परिसर में प्रातः 7 से 8 बजे तक कॉमन योग प्रोटोकाल का आयोजन होगा।
कॉमन योग प्रोटोकाल में विवि के विद्यार्थी, शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ क्षेत्र की जनता भी प्रतिभाग करेगी। योग समिति के सदस्य एमएम भट्ट ने बताया कि मुक्तांगन परिसर में डा. संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में नित्य प्रति योग का अभ्यास कराया जा रहा है। साथ ही जन-जन में योग के महत्व के प्रसार के लिये अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर योग का मानव जीवन में महत्व विषयक गोष्ठी का आयोजन होगा। इस वर्ष योग दिवस समारोह के मुख्य अतिथि दरबारी लाल प्रेमी होंगे।
इस अवसर पर प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. वीडी शर्मा, डा. संतोष कुमार, डा. मनोज मिश्र, डा. राकेश यादव, डा. जगदेव, डा. संजय श्रीवास्तव, मदन मोहन भट्ट, रजनीश सिंह, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP