जौनपुर। सिद्दीकपुर में निर्माणाधिन राजकिय मेडिकल कालेज का निरीक्षण मंगलवार को शासन के निर्देश पर सात सदस्यी टीम किया। जांच टीम ने ओपीडी भवन से लेकर छात्रावास गर्ल्स छात्रावास आदि भवनों का निरक्षण किया।

शासन के निर्देश पर एमसीआई मान्यता के लिए मानक के अनुरूप निर्माण कार्य पूरा कराना है। मेडिकल कालेज भवन का निर्माण कराने के साथ ओपीडी शुरू करने की तैयारी है। कालेज में कितना कार्य पूरा हुआ है और कितना बाकी है। जांच टीम के अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार की। राजकिय मेडिकल कालेज का उद्दघाटन 24 सितम्बर 2014 पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि में किया गया था। 5 वर्ष बीत गए लेकिन मेडिकल कालेज का कार्य धीमी गति से चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री 2017 में ओपीडी शुरू कराने की घोषणा किया था। लेकिन अब तक मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। 4 दिन पहले अमर उजाला द्वारा मेडिकल कालेज के निर्माण पर बड़ी खबर प्रकाशित किया था। शासन ने गंभीरता से लेते हुए सात सदस्यी टीम भेजकर मेडिकल कालेज की जांच कराई।
मंगलवार को दोपहर में पहुंची टीमों में डा. एएनसी प्रजापति, अतिरिक्त ज्वान्ट डायरेक्टर चिकित्सा विभाग, विश्व दिपक चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग लखनऊ, आरपी सिंह जनरल मैनेजर (सिविल) राजकिय निर्माण निगम प्रयागराज अंचल, संतराम जनरल मैनेजर (विधुत) राजकिय निर्माण निगम लखनऊ, पीएन सिंह परियोजना प्रबन्धक (सिविल) राजकिय निर्माण निगम आजमगढ़, मनोज कुमार परियोजना प्रबन्धक (विधुत) इकाई वाराणसी, रेनूका आराध्या साहायक वाइस प्रेसिडेन्ट टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड आदि मौजूद रही।



DOWNLOAD APP