ललितपुर। श्री मुरलीधर जी महाराज क्षत्रिय स्वर्णकार न्यास रावरपुरा द्वारा श्री मुरलीधर जी महाराज मंदिर परिसर में वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सोनी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर परमपिता परमात्मा से विनय की गयी कि दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें। साथ ही शोक संतृप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। इस अवसर पर अजय ड्योडिया, बृजेश सोनी, अशोक सोनी, कैलाश सोनी, जानकी प्रसाद सोनी, भरत सोनी, नवल किशोर सोनी, चन्द्रशेखर सोनी, महेश सोनी, विकास सोनी, महेन्द्र सोनी, हरिशंकर सोनी, कौशल सोनी, कृणकांत सोनी, युगल सोनी आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत सोनी के पिता बृजेश सोनी के निधन पर मंच कार्यालय पर शोकसभा हुई जहां उपस्थित सभी लोगों ने शोक जताया। इस अवसर पर रमेश चन्द सोनी, भरत सोनी, दिनेश मुखिया, विरेन्द्र सोनी, संतोष सोनी, मथुरा प्रसाद सोनी, महेश सोनी, चन्द्रशेखर सोनी, चन्दू, उमेश सोनी, विकास सोनी, शिवशंकर सोनी, मनोज सोनी, महेन्द्र सोनी, शिव शंकर सोनी, गुड्डे, मनीष सोनी आदि उपस्थित रहे।

प्रेस क्लब ललितपुर द्वारा स्थानीय अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में शोकसभा किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुये शोक जताया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव बबेले, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र जैन, महामंत्री सत्येन्द्र सिंह सिसोदिया, कोषाध्यक्ष रमेश रैकवार के अलावा संरक्षक मण्डल के सदस्य सुरेन्द्र नारायण शर्मा, मास्टर प्रताप सिंह पटेल, संतोष शर्मा, मनजीत सिंह सलूजा, हरवीर सिंह, विजय जैन, कल्लू, राहुल जैन, विनोद त्रिपाठी, कुंदन पाल, अजीत भारती, विमाकान्त हुन्डेत, कुंदन पाल, अनूप मोदी, बृजेश पंथ, रवि चुनगी,  घनश्याम सेन, अशफाक खान, राजेश राठौर, भगवान सिंह, पुनीत आदि उपस्थित रहे।
एडिटर्स क्लब ललितपुर उत्तर प्रदेश ने इरशाद मंसूरी की अध्यक्षता में कचहरी परिसर में शोकसभा किया जहां श्री सोनी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा गया कि वह बहुत सरल स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे। संरक्षक विनोद त्रिपाठी ने कहा कि श्री सोनी ने 28 वर्ष पहले उनके समाचार पत्र ललितपुर डायरी से पत्रकारिता के जीवन की शुरुआत किया। तब से लगातार लोगों के जीवन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने में सतत संलग्न रहे। उन्होंने अपने समाचार पत्र पीताम्बरा, पीताम्बरा टाइम्स व ललितपुर दर्शन द्वारा जनसेवा करते रहे। साथ ही निष्पक्ष व निडर पत्रकारिता का नमूना पेश करते रहे। इस अवसर पर प्रभाकर शर्मा एडवोकेट, रामदास सर्वोहम, राहुल चौबे, विमाकान्त हुन्डेत, नवीन जैन, राजेश राठौर, प्रयाग सिंह, भगवान सिंह, प्रेम नारायण नायक, राजेन्द्र गोस्वामी, हरिशंकर अहिरवार, श्याम लाल कुशवाहा, अनवर अली, रवि सेन, बाबा विनोद, राज सेन, अभिषेक नायक, कृपेन्द्र पाठक आदि उपस्थित रहे।

DOWNLOAD APP