जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के महुली निवासी सीमांत प्रकाश का फोरेंसिक साइंस सर्विस विभाग में वैज्ञानिक सहायक पद पर चयन होने से ग्राम वासियों ने प्रसन्नता जतायी है। जनता इण्टर कालेज रतनूपुर के शिक्षक मुरली पाल के दो बेटों मे छोटे पुत्र सीमांत प्रकाश की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर रतनूपुर में हुई।

विज्ञान में स्नातक कुटीर पीजी कालेज चक्के से करने के बाद उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से एमएससी फोरेंसिक साइंस की डिग्री हासिल की। सीमांत ने 2018 में नेट और इसी वर्ष फोरेंसिक एप्टीट्यूड ऐंड कैलिबर टेस्ट क्वालीफाई किया था।
दिसम्बर 2018 में इंटरव्यू के बाद गृह मंत्रालय भारत सरकार के फोरेंसिक साइंस सर्विस निदेशालय की सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री कोलकाता के केमिकल डिवीजन में बतौर फोरेंसिक प्रोफेशनल (वैज्ञानिक सहायक) पद पर चयन हुआ है। सीमांत की माता सरोज पाल ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। सीमांत के बड़े भाई मनीष पाल इलाहाबाद बैंक में आईटी मैनेजर के पद पर कार्यरत है।




DOWNLOAD APP