जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि 73 जौनपुर व 74 मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को चुनाव परिणाम घोषणा के 30 दिन के भीतर अपने चुनाव व्यय से संबंधित समस्त विवरण (लेखा) जिला निर्वाचन अधिकारी को दाखिल करना होता है।

जिसमें शपथ पत्र निर्वाचन प्रयोजन के लिए खोले गये खाते की स्वप्रमाणित बैंक विवरण, प्रत्याशी व्यय लेखा पंजीका और सार विवरण (भाग-1 से 9 तक) अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाना है। इसके लिए प्रत्याशियों द्वारा लेखा दाखिल करने में मदद हेतु 18 जून को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समाधान बैठक आयोजित की गयी है।
उन्होंने निर्देशित किया है कि समस्त प्रत्याशी व समस्त लेखाकर्मी दल अपनी तैयारी व कार्यवाही ससमय पूर्ण करेंगे। लेखा समाधान बैठक से संबंधी प्रत्याशी व नियतकर्मी समस्त अभिलेखों के साथ (नोटिस व अभ्यर्थी का उत्तर व अन्य संगत अभिलेख) के साथ बैठक में उपस्थित रहेंगे।
इसी प्रकार लेखा प्राप्त कराने व करने की कार्यवाही प्रत्याशियों व लेखाकर्मी दल द्वारा इस आधार पर सुनिश्चित की जाए कि जिससे आयोग द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व लेखा दाखिल करने व जिला निर्वाचन अधिकारी की संवीक्षा रिपोर्ट 22 जून तक निर्वाचन आयोग को प्रेषित करने की कार्यवाही पूर्ण हो जाय।




DOWNLOAD APP