जौनपुर। केराकत तहसील कार्यालय में विभिन्न पटलों पर बैठकर बाहरी ब्यक्तियों द्वारा सरकारी कार्य किए जाने के मामले को लेकर जिलाधिकारी ने कड़ा कदम उठाया है।
इसके लिए डीएम ने उपजिलाधिकारी केराकत को भेजे गये आदेश में कहा है कि संज्ञान में आया है कि तहसीलों में विभिन्न पटलों पर बैठकर बाहरी ब्यक्ति सरकारी कार्य को अंजाम दे रहे हैं। कहीं भी किसी पटल पर बाहरी ब्यक्ति बैठकर सरकारी कार्य का सम्पादन नहीं करेगा।
उक्त की पुनरावृत्ति किसी भी पटल पर पाया जाएगा तो संबंधित पटल सहायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करके अग्रेत्तर की कार्रवाई की जाएगी। सभी पटल प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि कि किसी भी दशा में पटल पर कोई भी सरकारी कार्य न करने पाए। जिसके अनुपालन में उपजिलाधिकारी राकेश कुमार ने तहसील में सभी पटल प्रभारियों को जिलाधिकारी के आदेश से अवगत करा दिया है।




DOWNLOAD APP