जौनपुर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र एचपी सिंह ने बताया कि वर्ष 2019-20 में अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाये जाने हेतु सामूहिक प्रशिक्षण दिया जाना है।

इस योजना के अंतर्गत चार माह दो सत्र का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें एक माह का सैद्धान्तिक एवं तीन माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण होगा। अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रथम बैच में मेडिकल नर्सिग होम एवं ब्यूटीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान रूपए 1250 रूपये प्रतिमाह अभ्यर्थियों को मानदेय के रूप में दिया जायेगा।
आवेदन-पत्र जमा करने की तिथि तीन जुलाई के स्थान अब 25 जून कर दी गई है। अभ्यर्थियो का साक्षात्कार आठ जुलाई को जो होने वाला था वह अब 28 जून को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र जौनपुर में होगा।




DOWNLOAD APP