जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आगामी माह से जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक प्रत्येक माह के 7 तारीख को कलेक्टेªट सभागार में की जायेगी जिसमें कर-करेत्तर एवं राजस्व विभाग की बैठक 9.30 से 11 बजे तक नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व होंगे।
इसी प्रकार विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा, नगर विकास, डूडा एवं जीपीडीपी की समीक्षा 11 से 12.30 बजे तक मुख्य राजस्व अधिकारी एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। कृषि विभाग, गन्ना विभाग, उद्यान, भूमि संरक्षण, मण्डी, रेशम, कृषि रक्षा, पशुपालन, मत्स्य विभाग, खाद्य एवं विपणन अधिकारी, सिंचाई विभाग, नलकूप लद्यु सिंचाई, शारदा नहर एवं लद्यु डाल नहर की समीक्षा बैठक अपरान्ह 12.30 से 1.30 बजे तक नोडल अधिकारी उप कृषि निदेशक, स्वास्थ्य विभाग एवं डीएचएस की समीक्षा 1.30 से 2.30 तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राज्य पोषण मिशन 3 से 3.30 बजे तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, महिला कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा 3.30 से 4 बजे तक नोडल अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा विभाग एवं सेवायोजन विभाग की समीक्षा 4 से 4.30 बजे तक नोडल अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी, अभियोजन/पुलिस विभाग की समीक्षा 4.30 से 5 बजे तक नोडल अधिकारी वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग एवं बैंकों की समीक्षा 5 से 5.30 बजे तक नोडल अधिकारी उपायुक्त, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक, वन विभाग की समीक्षा बैठक 5.30 से 6 बजे तक नोडल अधिकारी प्रभागीय वनाधिकारी सामाजिक वानिकी रहेंगे। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामित नोडल अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की प्रगति उपलब्ध करते हुये माह की 3 तारीख तक दिये आईडी वेबसाइट पर फीड कराते हुये ससमय बैठक पर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।




DOWNLOAD APP