जौनपुर। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष के तृतीया को महाराणा प्रताप धर्म रक्षा समिति के बैनर तले क्षत्रिय मुस्लिम परियोजना के कार्यकर्ताओं ने सिंगरामऊ इण्टर कालेज स्थित श्रीपाल सिंह सभागार में महाराणा प्रताप की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय मुस्लिम परियोजना के प्रान्त प्रमुख (काशी प्रान्त) मृगेन्द्र सिंह ‘शिव बाबा’ एवं संचालन संतोष सेठ ने किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाराणा प्रताप एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पण किया गया। 

इसके बाद श्री सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर मातृभूमि की लड़ाई लड़ी। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रान्त पूर्णकालिक अमित कुमार, जिला परियोजना प्रमुख आशीष लकी, सुभाष सिंह, प्रदीप सिंह, प्रान्त सह परियोजना प्रमुख विमल सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सुइथाकला संवाददाता के अनुसार हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी शाखा शाहगंज के संयोजकत्व में शोभा यात्रा निकाली गयी जिसके बाद कार्यक्रम का आयोजन करके महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ जौनपुर (काशी प्रान्त) दयाशंकर सिंह रहे। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का चरित्र शौर्य, साहस एवं बलिदान की गौरव गाथा है। उनका चरित्र राष्ट्र के लिये युग-युग तक प्रेरणादायक रहेगी। 
विशिष्ट अतिथि डा. प्रदीप सिंह ने महाराणा प्रताप के आदर्शों व विचारों पर प्रकाश डाला। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराणा जी के चित्र पर माला-फूल अर्पित करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश सिंह व संचालन विनय सिंह ने किया। क्षेत्र के अरसिया, रामनगर, रूधौली सहित अन्य स्थानों से शोभायात्रा निकालने के उपरांत सुइथाकला स्थित पब्लिक स्कूल कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर डा. विपनेश सिंह, राहुल सिंह, आदर्श सिंह, मोनू सिंह, सिद्धार्थ सिंह, स्वतंत्र सिंह, रानू सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।