जौनपुर। सर्वोदय इण्टर कालेज शुदनीपुर एवं श्री सनातन देवी दास संस्कृत विद्यापीठ शुदनीपुर के संस्थापक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देवी दास गुप्त की 20वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्व. गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

तत्पश्चात् मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने अपना विचार व्यक्त किया, वहीं प्रबन्धक डा. ओम प्रकाश गुप्त ने स्व. गुप्त के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य जैसे- शुदनीपुर रेलवे स्टेशन, बिजली, सड़क, पेयजल, शिक्षा आदि को बताया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक लालजी यादव जोगी, संस्कृत पाठशाला के प्रधानाचार्य सुनील गुप्ता, प्रधानाचार्य संजीव श्रीवास्तव, विनोद जायसवाल, ब्रह्मदेव मिश्र, घनश्याम यादव एडवोकेट, चन्द्र प्रकाश सिंह, राम लोचन माली, अजय सिंह, कृष्ण मुरारी श्याम सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP