जौनपुर। बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम के आह्वान पर मंगलवार को जनपद के समस्त तहसीलों पर लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ अभियान के अन्तर्गत लोकतंत्र एवं संविधान विरोधी नियम जलाओ तथा ईवीएम के विरोध में आंदोलन किया गया।
मोर्चा के जिला संयोजक राजेश गौतम के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर स्थित अम्बेडकर तिराहे पर संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष आयोग द्वारा जारी नियम की प्रति जलायी गयी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मत यंत्रों की मैनुअल काउन्टिंग अर्थात् मतपत्रों की गिनती जो वीवीपैट मशीन से निकलते हैं, पर हमारा विश्वास नहीं है।
इस अवसर पर महेन्द्र लाल निषाद, प्रीतम यादव, उदयभान गौतम, सावित्री देवी, अर्चना देवी, राम आसरे निषाद, गुड्डू सोनकर, कमला यादव, चमेली, जगदीश, दलजीत यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसी तरह शाहगंज में प्रभाकर, बदलापुर में डा. इन्द्रजीत भण्डारी, मड़ियाहूं में राजा साहब, मछलीशहर में परवेन्द्र प्रताप पाल एडवोकेट और केराकत में इन्द्रसेन आदिवासी द्वारा आंदोलन को धार दिया गया।




DOWNLOAD APP