जौनपुर। राज्य ललित कला अकादमी की ओर से मोहम्मद हसन इंटर कालेज के कक्ष मे चित्रकला कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। बीस दिनों तक चलने वाली ग्रीष्मकालीन इस कार्यशाला का उदघाटन संस्कार भारती के महामंत्री सुजीत कुमार, यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार गुप्ता, प्रोफेसर लक्ष्मी गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

सुजीत कुमार ने कहा कि आधुनिक समय में कला के महत्व पर चर्चा किया। अरुण कुमार ने कला से स्वयं को परिष्कृत बनाने की बात कहीं वही लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि कला के बिना मनुष्य अधूरा है। राज्य ललित कला अकादमी की जिला संयोजक तुरीया गुप्ता ने उपस्थित बच्चों को कार्यशाला के उदेश्य व विभिन्न क्षेत्रों में कला की उपयोगिता को बताया।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में सभी तरह की पेंटिंग, ड्राइंग, क्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण निपुण कलाकारों द्वारा दिया जायेगा। इस मौके पर शशिकांत चक्रवर्ती, श्री प्रकाश, पियूष कुमार, शैलू साहू आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP