जौनपुर। एस.एस. पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में आयोजित समर कैम्प के पहले दिन बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों से समस्त स्टाफ एवं आए अभिभावकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रमों में मुख्य रूप से योगा, पिरामिड, नृत्य, संगीत, थर्मल कुकिंग, पब्लिक डिबेट, सिलाई, कढ़ाई आदि बच्चों को कराया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया और अपने-अपने किरदार को बखूबी निभाया।

प्रधानाचार्या डा. मधुलिका सिंह ने बताया कि समर कैम्प सभी बच्चों के लिए नि:शुल्क रखा गया है। जरूरत की सभी वस्तुओं को बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए हर स्तर पर उपलब्ध कराया गया। सभी अध्यापक कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों का भरपूर सहयोग किए।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक विश्वतोश नारायण सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को शिक्षा के अतिरिक्त अन्य छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है। विद्यालय प्रबन्धन बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।







DOWNLOAD APP