जौनपुर। उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच व एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिव रिफार्म एडीआर इस समय हो रहे 17वें लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम कर रहा है। उक्त बातें जिला प्रतिनिधि रमेश यादव ने गुरूवार को नखास स्थित नवदुर्गा शिव मन्दिर के प्रांगण में पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने आगे कहा कि मतदान एक ऐसा माध्यम है जो लोकतंत्र को बचा सकता है। बिना किसी व्यक्तिगत लाभ के बिना आर्थिक प्रलोभन के सभी को मतदान करना चाहिये। जिस प्रत्याशी की छवि स्वच्छ व ईमानदार हो, उसी को मतदान करें। भयमुक्त होकर मतदान करना चाहिये। इसके लिये स्वच्छ वातावरण बनाने की जरूरत है। यदि कोई प्रत्याशी आपको पसंद न आये तो ऐसी स्थिति में नोटा का बटन दबाकर मतदान करना आपका स्वतंत्र अधिकार है।
उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला, संवाद गोष्ठी, वाल पेंटिंग, पैदल यात्रा, वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित अन्य के माध्यम से सदर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। अन्त में उन्होंने बताया कि विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम लगभग 10 हजार लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
लोकसभा चुनाव के विभिन्न गतिविधियों पर निगरानी रखते हुये राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत भी कराया जायेगा। यदि अपने नेता/प्रत्याशी के संदर्भ में आपराधिक मुकदमों की जानकारी चाहिये तो वेबसाइट से डाउनलोड करें। इस अवसर पर अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP