जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक कार्यालय से दी गयी जानकारी के अनुसार बताया गया कि आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जनपद में ई-चालान की व्यवस्था पूर्व में ही लागू की गयी थी। इसके अन्तर्गत चालान वाहनों का जुर्माना कार्यालय में आकर जमा करना होता था।

श्री तिवारी ने एक और सहूलियत देते हुये बीते बुधवार को आदेश जारी किया कि आनलाइन ई-चालान प्रसमन शुल्क के माध्यम से आनलाइन जुर्माना जमा करने की प्रक्रिया को भी लागू कर दिया गया है। ऐसे में चालान किये गये वाहन मालिकों को दिक्कत नहीं होगी।




DOWNLOAD APP