सिंगरामऊ, जौनपुर। प्रदेश सरकार के कड़ा रुख अख्तियार करने के बाद भी गेहूं क्रय केंद्रों पर ताला लगा है। गेहूं खरीद न होने से किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि भंडारण की समस्या बताकर खरीदारी नहीं की जा रही है। गेहूं क्रय केंद्र पर ताला लटका है। पिछले दस दिनों से एक दाना भी नहीं खरीदा गया। गेहूं की खरीद के लिए जनपद में पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं है। सबसे बड़ी समस्या भंडारण की है। इसके लिए जरूरत के हिसाब से भंडार विकसित नहीं हो पाए हैं।

क्षेत्र में केवटली, लालगंज सहित अन्य क्रय केंद्रों पर भंडारण की समस्या बनी हुई है। सहकारी समिति रजनीपुर केंद्र संचालक वीर बहादुर सिंह का कहना है कि सबसे बड़ी समस्या भंडारण की है। एफसीआई के ठेकेदार हमारे क्रय केंद्र से गेहूं भंडारण गृह तक नहीं भेज रहे हैं। हमारा गोदाम पहले से ही भरा है। इससे अब और अधिक गेहूं नहीं भरा जा सकता है। जिसकी वजह से आगे की खरीद के लिए व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
किसान मुन्ना मिश्र, शांति मिश्र, बलदेव मौर्य, सत्यनारायण सिंह आदि ने गेहूं खरीद का काम यथाशीध्र प्रारम्भ कराये जाने की मांग किया है।




DOWNLOAD APP