जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जलालपुर थाने के उपनिरीक्षक निशात जमां खान ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि इसी दौरान सूचना मिली कि थानागद्दी स्टैण्ड-जलालपुर चौराहे पर एक युवक खड़ा है जो धारा 328/379 भादंवि है।

ट्रक की तमाम चोरी की घटना में लिप्त होने के साथ वाराणसी के मडुवाडीह थाने के धारा 41, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468 भादंवि का आरोपी भी है। इस पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया जिसने अपना नाम गौरव सिंह निवासी लक्ष्मणपुर साईं धाम कालोनी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ।
इस पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक निशात जमां खान के अलावा आरक्षी कौशल राही, रामचन्द्र यादव, रामकृत यादव क्राइम ब्रांच, अजय जायसवाल क्राइम ब्रांच शामिल रहे।




DOWNLOAD APP