शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई इण्डिया मण्डल तीन के प्रशिक्षक आलोक सेठ ने कहा कि बड़ी सफलता के लिए बड़ी सोच का होना जरूरी है। वे सोमवार को सर सैयद अहमद इण्टर कालेज तालीमाबाद सबरहद में आयोजित इंपावरिंग यूथ प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षक बोल रहे थे।

प्रशिक्षण के दौरान श्री सेठ ने कहा कि जीवन में लक्ष्य का होना बेहद अहम है। किंतु उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। विपरीत परिस्थितियों में भी बगैर हार माने जो लगन व परिश्रम करता है वही सफलता प्राप्त करता है। विशिष्ट अतिथि मण्डल निदेशक गुलाम साबिर ने भी कैंप में प्रतिभागी छात्रों को सफलता के विशेष सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप में प्रतिभाग करने से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
कैंप का शुभारंभ संस्था सचिव हसन मेंहदी ने आस्था पाठ के साथ किया। मुख्य अतिथि का परिचय कालेज के प्राधानाचार्य व कार्यक्रम संयोजक मो. शाहिद नईम ने कराया। संस्था के अध्यक्ष पंकज सिंह ने आगंतुकों व छात्रों का आभार जताया। इस मौक पर सह संयोजक एखलाक खान, रविशंकर वर्मा, आसिफ, संतोष पाण्डेय, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP