जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अलग-अलग जगह पर हुये सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी जबकि 3 लोग घायल हो गये जिनकी हालत गम्भीर बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कौड़िया गांव के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़ी डम्फर से टकरा गयी जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक की मौत हो गयी तथा सवार दो अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजने के साथ ही घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया जहां से जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया।

बताया गया कि ताखा पश्चिम गांव निवासी राजमुनि 35 वर्ष पुत्र सीताराम अपने साथी सौरभ यादव 30 वर्ष पुत्र भोलानाथ यादव, शैलेन्द्र 32 वर्ष पुत्र मुन्नी लाल के साथ मोटरसाइकिल से खुटहन थाना क्षेत्र के दरना गांव में बारात गये थे। वहां से वे घर वापस लौट रहे थे कि सवा 12 बजे कौड़िया गांव के समीप तेज रफ्तार की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी डम्फर से टकरा गयी। इस हादसे में तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु राजकीय पुरूष चिकित्सालय शाहगंज लाया गया जहां राजमुनि की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। वहीं सौरभ व शैलेन्द्र को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
इसी तरह स्थानीय क्षेत्र के असरफपुर उसरहटा गांव निवासी महिला शारदा देवी 38 वर्ष पत्नी रामदीन शाहगंज बाजार के लिये घर आ रही थी कि जौनपुर मार्ग पर स्थित आजाद फाटक के पास सड़क पार करते समय वाहन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गयी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल को उपचार हेतु स्थानीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया।




DOWNLOAD APP