केराकत, जौनपुर। मुफ्तीगंज ब्लाक के विझवारसारंग गोमती नदी घाट के पास नदी में बुधवार को सुबह फिर मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। भारी संख्या में ग्रामीणों ने उक्त घाट के पास पहुंच कर प्रदर्शन किया। इस दौरान शीघ्र मगरमच्छ पकड़ने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि एक बड़ा मगरमच्छ नदी में आया है, जो अक्सर दिखाई देता है। पिछले रविवार की शाम विझवारसारंग निवासी रामपलट नागर पर मगरमच्छ ने उस समय हमला कर दिया था, जब वे अपनी भैंस को नदी में नहला रहे थे। रामपलट नागर किसी तरह मगरमच्छ के जबड़े से अपने पैर को खींच कर जान बचायी थी।

इस हमले में उनका बायां पैर जख्मी भी हो गया है। बुधवार की सुबह 7 बजे कुछ ग्रामीण नदी तट के पास अपना मवेशी चरा रहे थे। तभी फिर मगर मच्छ नदी में दिखाई दिया। जिससे लोग भाग खड़े हुए। जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीणों ने घाट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन से तत्काल मगरमच्छ को पकड़वाने की मांग किया। साथ ही मगरमच्छ शीघ्र नहीं पकड़े जाने पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
प्रदर्शन करने वालों में रमेश नागर, सावन नागर, रामसकल नागर, अजय निषाद, संदीप यादव, विजय कुमार तिवारी,बाबूराम, तारा देवी, विकास नागर, गुड्डू बेनवंशी, प्रदीप कुमार, संतोष नागर, मोनू, सत्यदेव, अजय,शशिकांत एवं मिथिलेश आदि रहे।




DOWNLOAD APP