जौनपुर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गौशाला समिति की बैठक हुई। जिसमें डीएम ने पशुओं के देख भाल में कोई लापरवाही नहीं करने और भरपूर मात्रा में भूसे का स्टाक इकट्ठा करने सहित स्टाक रुम का डीपीआर तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी ससमय खुद गौशाला की मानीटरिंग करते रहे। पशुओं के चारे के संबंध में जानकारी करें। बीमार पशुओं का समय से इलाज कराएं। जनप्रतिनिधियों एवं किसानों से मिलकर भूसे का स्टाक भरपूर मात्रा में इकट्ठा कर लें। गर्मी के मद्देनजर पशुओं के पीने के लिए पानी की भरपूर मात्रा में व्यवस्था किया जाए।
इस अवसर पर सीआरओ डा. सुनील कुमार वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरडी यादव, उप जिलाधिकारी सदर मंगलेश दूबे, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP